रनवे से फिसलने के बाद मैदान में घुस गया प्लेन
काठमांडू : नेपाल का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुक्रवार को रनवे से एक विमान के फिसलने के बाद बंद कर दिया गया। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। इस रनवे की हाल ही में मरम्मत की गई थी। देश का उड़ान सुरक्षा के मामले में बेहद खराब रिकॉर्ड है और इसके हवाईअड्डे विमानों को उतरने में आने वाली मुश्किलों को लेकर कुख्यात हैं। नेपाली एयरलाइंस के यूरोपियन यूनियन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध है। ‘येती एयरलाइन्स’ के एटीआर 72-500 दक्षिणी नेपाल से काठमांडू आ रहा था, जब वह 15 मीटर तक फिसलकर घास के मैदान में चला गया। इसमें 66 लोग सवार थे। हवाई अड्डे के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री ने ‘एएफपी’ से कहा कि हमारी टीम विमान को हटाने और हवाई अड्डे को फिर से खोलने की कोशिश कर रही है। छेत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण इलाके में कीचड़ हो जाने से फ्रेंको-इतालवी निर्मित टर्बोप्रॉप विमान को हटाने में समय लग रहा है।