गायिका कबूतरी देवी को रसोईगैस का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। वह अपनी बेटी हेमंती देवी के साथ जिलाधिकारी सी रविशंकर के पास पहुंचीं और कनेक्शन दिलाने की गुहार लगाई।
पिथौरागढ़ जिले के क्वीतड़ गांव निवासी लोक गायिका कबूतरी ने बताया रसोई गैस कनेक्शन के लिए एक साल पहले आवेदन किया था।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: सीएजी रिपोर्ट ने उठाया सरकारी विभागों की लापरवाही से पर्दा
पहले उनको यह उम्मीद थी कि शायद उनका नाम उज्ज्वला योजना में चयनित हो जाएगा, लेकिन गैस एजेंसी के कार्यालय जाने पर पता चला कि उज्ज्वला की सूची में उनका नाम नहीं है।
ये भी पढ़ें: पौड़ी में कम नहीं हो रही पीने के पानी की किल्लत
उज्ज्वला योजना में रसोईगैस के कनेक्शन बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को ही मिलते हैं। कबूतरी की बेटी हेमंती ने बताया कि रसोईगैस कनेक्शन के लिए उनको बार-बार टरकाया जा रहा है।
उधर, गैस एजेंसी के प्रबंधक डीके जोशी ने बताया कि कबूतरी देवी का नाम उज्ज्वला योजना में शामिल नहीं हो पाया है। यदि उज्ज्वला योजना में नाम होता तो उनको मुफ्त में कनेक्शन मिल जाता। अब उन्हें पूरी प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।