फीचर्डराष्ट्रीय

रांची से भाई ने ट्वीट किया- सर मेरी बहन को बचा लो, रेल मंत्री ने भेज दी पुलिस

ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ करना कुछ युवकों को उस वक्त महंगा साबित हो गया जब रेल मंत्री पीयूष गोयल को किए गए एक ट्वीट से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी. दरअसल, विशाखापट्टनम से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 22415 सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक युवती भोपाल से नई दिल्ली के लिए सफर कर रही थी.

इसी दौरान ट्रेन के 3 एसी कोच में 5-6 युवक शराब के नशे में पहुंचे. वो युवती से छेड़छाड़ करने लगे. इस बीच युवती के भाई ने रेल मंत्री को ट्वीट कर लिखा कि ‘सर आपकी मदद की जरूरत है, मेरी बहन ट्रेन नंबर 22415 में सफर कर रही है. उसकी बर्थ पर छह लोग ड्रिंक कर रहे हैं और उससे छेड़छाड़ रहे हैं. मैं रांची में हूं और हेल्पलेस हूं. कृपया मेरी मदद कीजिये.’

इस ट्वीट के बाद रेल मंत्री के ट्विटर हैंडल से एसपी जीआरपी आगरा को तत्काल निर्देशित किया गया. वहां से भी युवक को ट्वीट कर बताया गया कि, ‘आप निश्चिंत रहें. आपकी मदद के लिए निरीक्षक जीआरपी आगरा कैंट 9454404418 को निर्देशित कर दिया गया है.’

इसके बाद जीआरपी हरकत में आ गई और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कोच में जाकर शराबियों को पकड़ लिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसपी जीआरपी आगरा की तरफ से ट्वीट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात बताई गई. बताया जा रहा है कि रेलवे पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है उनमें से एक युवक 71 रेजिमेंट झांसी में तैनात है. कैंट पुलिस ने आरोपी को सेना पुलिस के हवाले कर दिया है.

 

 

Related Articles

Back to top button