नई दिल्ली, एजेंसी । शिवसेना ने मंगलवार को साफ कर दिया कि राजग गठबंधन को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की जरूरत नहीं है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि राजग में मनसे और राज ठाकरे की जरूरत नहीं है। राउत ने यह भी दावा किया है कि शिवसेना और भाजपा, महाराष्ट्र में चालीस सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि मराठी वोट शिवसेना के साथ हैं और मनसे के राजग में आने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। शिवसेना ने इस तरह से अब यह पूरी तरह साफ कर दिया है कि उसे राजग में राज का आना कतई पसंद नहीं है। शिवसेना के इस रुख से भाजपा की दोनों भाईयों को साथ लाने की कोशिश फिलहाल नाकाम होती नजर आ रही है। गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कल राज से मुलाकात की थी, जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा आगामी चुनाव के लिए मनसे को राजग में लाने का प्रयास कर रही है। वहीं, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दोनों की दोस्ती पर विरोध जाहिर किया। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ने कहा कि भाजपा में सही तरह से बातचीत करने की कमी है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी बातचीत की।