नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे ने राजधानी शताब्दी और दुरंतो रेलगाड़ियों में यात्रियों के भोजन के मेन्यू में एक सप्ताह पूर्व किए गए बदलाव को वापस ले लिया। अत: अब इन रेलगाड़ियों में यात्रियों को पुराने मेन्यू के हिसाब से पूर्व मूल्य पर ही भोजन उपलब्ध हो सकेगा। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक वक्तव्य से यह जानकारी मिली। भारतीय रेलवे ने कच्ची सामग्री एवं सेवाओं के मूल्य में हुई वृद्धि को देखते हुए भोजन के मेन्यू एवं मूल्य में बदलाव किया था, लेकिन बदले हुए मेन्यू एवं कीमत पर उसे यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।भोजन के मेन्यू एवं कीमतों में संशोधन करने के अलावा भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की राजधानी एवं दुरंतो रेलगाड़ियों के यात्रियों के लिए एक नई श्रेणी वाले मेन्यू का विकल्प भी पेश किया था जिसके तहत नियमित मेन्यू की अपेक्षा आधी कीमत पर यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया जाना था।हालांकि इन बदलावों को यत्रियों ने अधिक पसंद नहीं किया। सेवाओं पर यात्रियों की प्रतिक्रिया का अध्ययन करने के लिए रेलगाड़ियों में वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। वक्तव्य के अनुसार ‘कुछ निश्चित भोजन की मात्रा में की गई कमी को भी हटा लिया गया है तथा यात्रियों को विविधता प्रदान करने के लिए साइक्लिक मेन्यू भी लागू की गई है।’