फीचर्डराजनीति

राजनाथ बोले- पहली नजर में आरोप सही लगें तो छोड़ दें पद

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ स‌िंह ने विभिन्न मामलों में आरोप झेल रहे नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिला मंडी के बल्ह में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ स‌िंह ने सभी पार्टियों से अपील की कि यदि किसी नेता पर कोई आरोप लगता है और प्राथमिक जांच में आरोप बनता है तो उसे नैतिकता के नाते अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
राजनाथ बोले- पहली नजर में आरोप सही लगें तो छोड़ दें पद
राजनाथ स‌िंह ने कहा क‌ि जब तक आरोप मुक्‍त न हो जाए, तब तक ऐसे नेताओं को पद किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने जनसभा में कांग्रेस पार्टी और वर्ममान हिमाचल कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया में चल रही एक तस्वीर पर भी सफाई दी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पैरों में बैठे दिखाया गया है।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पर वार किया। मंडी के करसोग पहुंचे अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता में आ रही है

उन्होंने कहा क‌ि आज रैली में उमड़ी भीड़ को देखने के बाद वह विश्वास से कह सकते हैं कि हिमाचल में भाजपा की लहर नहीं सुनामी आई है। गौरतलब है क‌ि ‌अमित शाह बीते कई दिनों से हिमाचल में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस और हिमाचल सरकार पर जमकर हमले बोल रहे हैं।
 
 

Related Articles

Back to top button