उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

राजनाथ सिंह: बच्चों को अंग्रेजी जरूर पढाएं, लेकिन उन्हें अंग्रेज न बनाएं

लखनऊ. होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित जयपुरिया स्कूल के इनॉगरेशन प्रोग्राम में शिरकत किया। यहां उन्होंने कहा, ”एजुकेशन के क्षेत्र में जयपुरिया ग्रुप ने बहुत अच्छे ढंग से काम किया है। मनुष्य के जीवन में ज्ञान ही जरूरी नहीं है बल्कि, उसकी सोच को और चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देने की जरुरत है। क्योकि आतंकियों के पास भी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की डिग्रियां हैं, लेकिन उनमें समझ और चरित्र नहीं है। इसलिए वो भड़कते हैं।”हिंदी-संस्कृत भाषा पर दिया जोर…
 राजनाथ सिंह: बच्चों को अंग्रेजी जरूर पढाएं, लेकिन उन्हें अंग्रेज न बनाएं
 
– यहां राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं जयपुरिया स्कूल के टीचरों से कहूंगा कि बच्चों को अंग्रेजी जरूर पढाएं, लेकिन अंग्रेज न बनाएं। साथ ही कहा कि संस्कृत को स्लैब्स में अनिवार्य करें, क्योंकि संस्कृत से ही भारत की संस्कृति और संस्कार से ही संभव है। अंग्रेजों ने भारत की बहुत छति की है, इसलिए मैं चाहता हूं कि सभी अंग्रेजी के स्कूलों में संस्कृत को 30 मिनट के लिए ही सही, लेकिन अनिवार्य करना चाहिए।’
– इसके बाद होम मिनिस्टर शाम 5 बजे निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जाएंगे। शाम 6.30 बजे CMS स्कूल में हाेने वाले एक प्रोग्राम में शाम‍िल होंगे।
– वहीं, शन‍िवार को दोपहर 12 बजे व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने के बाद वे दिल्ली के ल‍िए रवाना होंगे।

 
राज्यों से अपील- कश्मीरियों की सुरक्षा सुन‍िश्च‍ित करें
– इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में राजनाथ ने कहा, ”मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं क‍ि वे कश्मीरियों की सुरक्षा सुन‍िश्च‍ित करें। वे (कश्मीरी) भी भारत के दूसरे नागरिकों के समान हैं।”
– ”राज्यों को कहा है क‍ि कोई भी कश्मीरी बच्चों के साथ कहीं बदसलूकी करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।”
– बता दें, मेरठ में पोस्टर-होर्डिंग्स लगाकर कश्मीरियों को शहर छोड़ने के लिए कहा गया है। पिछले दिनों मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कुछ लोगों ने 6 कश्मीरी स्टूडेंट्स से मारपीट की थी।
 
मेरठ में कश्मीरियों के खिलाफ पोस्टर
– मेरठ-देहारादून हाइवे पर पिछले दिनों कश्मीरियों के खिलाफ पोस्टर्स लगाए। उनसे राज्य छोड़कर जाने को कहा गया।
– होर्डिंग में उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना नाम लिखा है। इनमें 30 अप्रैल के बाद यूपी में कश्मीरियों के खिलाफ हल्ला बोलने का एलान किया गया।
– बता दें कि 4 मार्च, 2014 को भारत-पाक क्रिकेट मैच के दौरान कश्मीरी स्टूडेंटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप लगे थे।
 
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में भी हुई मारपीट
– राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी स्टूडेंट्स के मारपीट की गई थी। इसमें 6 कश्मीरी जख्मी हुए थे।
– पुलिस के मुताबिक, 19 अप्रैल की शाम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी स्टूडेंट्स सामान खरीदने मार्केट गए थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे मारपीट की।
– स्टूडेंट्स की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी- 323 और 341 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button