उत्तर प्रदेश

राजर्षि में रिसेन्ट ट्रेन्ड इन आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर कार्यशाला

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलाजी, (आर0एस0एम0टी0) यू0पी0 कालेज परिसर में रिसेन्ट ट्रेन्ड इन आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस के नये आयाम पर आधारित था। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रो0 आर0बी0 मिश्रा पूर्व विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इन्जीनियरिंग, आई0आई0टी0, बी0एच0यू0, वाराणसी, के द्वारा दीप प्रज्जवनल एवं राजर्षि प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने कुलगीत प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन में संस्थान निदेशक डॉ0 धर्मबीर सिंह ने आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस के माध्यम से उत्पन्न होने वाले अवसरों के बारे में चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से इस विषय पर अद्यतन रहने का आवाह्म किया।

मुख्य अतिथि प्रो0 आर0बी0 मिश्रा ने कहा कि आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस विश्व भर में आधुनिक जीवन शैली की बदलने में योगदान दिया है। आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस आने वाले समय में आम जनमानस का सशक्तीकरण करेगी। उन्होंने कहा कि बुद्धिमता बदलाव की वाहक होती है। ऑटोमैटिक प्रोग्रामिंग रीवोटिक्स, मशीन विज्ञान एवं बौद्धिक डाटा रिट्रिवल में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस ने क्रान्ति का संचार कर दिया है। प्रो0 मिश्रा ने आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस के बढ़ते उपयोग पर सचेत करते हुए कहा कि हमे यह निश्चय करना होगा कि मानवीय उद्देश्य की प्रति करने के लिए आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस को उपयोग को कहा तक बढ़ावा देना है, एवं उसकी क्या सीमाएं तय है। उन्होंने कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों का आवा आवाह्म कि वे आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स को एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर अपने विभिन्न विषयो मे इसे लागू करें। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनन्द ने किया। सत्र संचालन डा0 एस के0 सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आनन्द श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button