राष्ट्रीय
ब्यावर जंगल में मिले 10 ज़िंदा बम
राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर खास के जंगलों में गुरुवार को 10 ज़िंदा बमों से भरा एक बक्सा मिलने पर हड़कंप मच गया। बम मिलने की सूचना मिलते ही अजमेर से बम निरोधक स्कावड की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर जय यादव ने बताया कि नारायण लाल जाट ने सदर थाने में जंगल में बम होने की सूचना दी। इस पर सदर थाने के उप निरीक्षक छीतर खां मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने एक गत्ते के बक्से में दस जीवित बम होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बक्से पर ग्रेनेड जीएलएमके 3 लिखा हुआ था और उसमें फ्यूज़ लगे हुए थे। प्रारंभिक छानबीन के अनुसार यह बमों से भरा बक्सा आर्मी का हो सकता है जो भूलवश वहां रह गया होगा। इसकी जानकारी नसीराबाद आर्मी छावनी को दी गयी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास बैरिकेडिंग करते हुए वहां आम नागरिकों की आवा-जाहि पूरी तरह से रोक दी है। महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ब्यावर खास के जगलों में एक बक्से में दस जीवित बम मिले है।