राज्य

राजस्थान में शराब दुकानों के मालिक होंगे विदेशी, अमरीका, ब्रिटेन और इजरायल से आवेदन

phpThumb_generated_thumbnail (27)जयपुर।

राज्य में सड़क और बड़े-बड़े उद्योग लगाने के लिए विदेशी निवेशक अब तक रूचि लेते दिख रहे थे। लेकिन संभवत: अब पहली बार शराब दुकान चलाने के लिए भी विदेशों से लोगों ने आवेदन किए हैं।राज्य में करीब साढ़े 16 हजार अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें हैं। इनके लिए 5.74 लाख आवेदन मिले हैं, इनमें करीब दस आवेदन अमरीका, ब्रिटेन, इजरायल, केन्या, बहरीन व अन्य देशों से मिले हैं। देश के सभी राज्यों से पहली बार आवेदन आए हैं। इस प्रकार आवेदन शुल्क से ही राज्य सरकार को 1125 करोड़ रुपए की आय हुई है। दुकानों के लिए लॉटरी 11 मार्च को खोली जाएगी।

आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के लिए आवेदन पहली बार ऑनलाइन मांगे थे। यही कारण है कि राजस्थान के अलावा देशभर के लोगों के साथ विदेशियों भी आवेदन कर सके।

आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च थी और इस अवधि तक 574981 आवेदन मिले हैं। इनमें राजस्थान से 523979 और दूसरे राज्यों के 51002 आवेदन हैं। इसके लिए अण्डमान निकोबार, दमनद्वीप से लेकर केरल और ओडि़सा तक के लोगों ने भी रूचि ली है। अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आवेदन मिले हैं।

जयपुर में सात दुकानों के लिए नहीं मिले आवेदन

राज्य में देशी-अंग्रेजी की सभी दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनमें से जयपुर की सात देशी शराब दुकानों के अलावा सभी पर बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं। आबकारी विभाग अब जयपुर की सात दुकानों के लिए पुन: आवेदन मांगेगा।

पहले 647 करोड़

इससे पहले आबकारी विभाग ने दो साल पहले वर्ष 2014-15 में दुकानों के लिए आवेदन मांगे थे। उस दौरान करीब 4.74 लाख आवेदन मिले थे। इससे विभाग को आवेदन शुल्क के रूप में करीब 647 करोड़ रुपए की आय हुई थी। लेकिन इस बार यह आंकड़ा दो गुना के आसपास पहुंच गया है।

शराब दुकानों के लिए विदेशों से भी आवेदन मिले हैं। आवेदनों से विभाग को करीब 1100 करोड़ की आय हुई है। – ओ.पी. यादव, आबकारी आयुक्त

Related Articles

Back to top button