नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बिजी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर गुरूवार रात को एक ऐसी घटना घटी जिसमें मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल गुरूवार रात एक युवक ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक का नाम शिवेश है और वह यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है। शिवेश ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से मेट्रो पकड़ी। शिवेश नोएडा जा रहा था और इसके लिए ट्रेन बदलने के लिए वह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरा लेकिन वह प्लेटफार्म के एक किनारे पर खड़ा हो गया और उसने खुद को गोली मार ली। शिवेश ने अपने सिर में गोली मारने की कोशिश की थी लेकिन उसका निशाना चूक गया और गोली उसके कंधे में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर सीआईएसएफ के जवान पहुंचे जिसके बाद शिवेश को अस्पताल में दाखिल कराया गया। पता चला है कि शिवेश अपने पिता के इलाज के लिए दिल्ली आया हुआ था। शिवेश के पिता अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना से मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक सामने आई है। सवाल उठ रहा है कि आखिर शिवेश रिवॉल्वर लेकर स्टेशन के अंदर जाने में कामयाब कैसे हुआ। घटना की जांच शुरू हो गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शिवेश के पास रिवॉल्वर कहां से आई और उसने खुद को गोली क्यों मारी।
इस घटना से मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक सामने आई है। सवाल उठ रहा है कि आखिर शिवेश रिवॉल्वर लेकर स्टेशन के अंदर जाने में कामयाब कैसे हुआ। घटना की जांच शुरू हो गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शिवेश के पास रिवॉल्वर कहां से आई और उसने खुद को गोली क्यों मारी।