ज्ञान भंडार
राज्य में कांग्रेस से हाथ मिलाकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहती है राकांपा: पवार
स्तक टाइम्स/एजेंसी- मुंबई. बिहार विधानसभा में महागठबंधन को मिली जीत से उत्साहित राकांपा प्रमुख शरद पवार अब कांग्रेस के साथ मिलकर भाजपा का मुकाबला करना चाहते हैं। पवार ने राज्य विधानपरिषद का आगामी चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने की बात पार्टी नेताओं से कही है। पवार ने सोमवार को पार्टी जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कहा कि विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है।
बिहार चुनाव ने साबित कर दिया है कि मोदी की लोकप्रियता घटी है। प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के मुताबिक पवार ने कहा कि भाजपा-नीत एनडीए से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस समेत समान विचारधारा वाले दलों को साथ लाया जाए। तटकरे ने बताया कि दिसंबर में विधानपरिषद की 8 सीटों पर चुनाव हैं। इसके संदर्भ में भावी रणनीति पर भी चर्चा हुई। अगले साल विधानपरिषद की 30 सीटों पर चुनाव होंगे।
इनमें से 10 सीटें एमएलए कोटे से भरी जाएंगी। यदि कांग्रेस-राकांपा मिलकर लड़ती हैं तो हम कम से कम तीन सीटें जीत सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अगले साल विधानपरिषद के 30 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जबकि दिसंबर में उच्चसदन की 8 सीटों के लिए चुनाव होंगे। इनमें से अधिकांश सीटें राकांपा व कांग्रेस के खाते में हैं।