उत्तर प्रदेश

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रा को प्रथम स्थान

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-8 की छात्रा वारूनी हाजरा ने जल संरक्षण एवं प्रदूषण पर आधारित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु वारूनी को एक भव्य सम्मान समारोह में रु. 6000/- का नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षण उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट्रल ग्राउण्ड वाटर बोर्ड, नार्दन रीजन के तत्वावधान में किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न ख्याति प्राप्त विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. की इस बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा ने अपनी शानदार पेन्टिंग के माध्यम से प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग का बखूबी संदेश दिया, साथ ही साथ अपने मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन किया। यह प्रतिभाशाली छात्रा अब दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

Related Articles

Back to top button