अपराधउत्तर प्रदेश

राज्यपाल के घर में दिनदहाड़े घुस आए चोर, उड़ा ले गए नकदी-जेवर

उत्तर प्रदेश में CM योगी की पुलिस का अपराध और अपराधियों पर कहर जारी है, लेकिन लगता है कि दिल्ली से सटे नोएडा में इन चोरों को UP पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. दरअसल, नोएडा के सेक्टर 50 में चोरों ने दिनदहाड़े गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली के बंगले में घुसकर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.राज्यपाल के घर में दिनदहाड़े घुस आए चोर, उड़ा ले गए नकदी-जेवर

पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और चोरों की पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है. नोएडा के SSP ने हालांकि कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल के नोएडा स्थित इस घर में उनकी बेटी रितु कोहली रहती हैं. वह अंबाला के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. घटना के वक्त रितु कोहली अंबाला में ही थीं और घर की देखरेख केयरटेकर प्यारेलाल कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 10.0 बजे प्यारेलाल किसी काम से बाहर चला गया और दोपहर में करीब 1.30 बजे लौटा. प्यारेलाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर में जब वह लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और ग्राउंड फ्लोर तथा फर्स्ट फ्लोर के तीन कमरों में सभी आलमारियां खुली और बिखरी मिलीं.

पुलिस को जैसे ही राज्यपाल के घर चोरी की सूचना मिली, पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. SSP समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बुला लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, चोर लाखों की जूलरी और नकदी चुरा ले गए हैं, हालांकि रितु कोहली के नोएडा पहुंचने के बाद ही ठीक-ठीक पता चल पाएगा कि कितने की चोरी हुई है. पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि चोर सारी चीजें नहीं चुरा पाए, क्योंकि कुछ जूलरी घर के अंदर ही मिल गई है.

SSP मीडिया के कैमरे से तो बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने फोन पर बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. घर के अंदर कोई सीसीटीवी नहीं लगा है. वहीं घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस चोरों का अंदाजा नहीं लगा पा रही, क्योंकि दिन का मामला होने के चलते कैमरे में काफी लोग दिख रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से इतना पता लगा है कि चोरी से पहले घर की रेकी की गई थी. चोरों ने पहले से पता लगा लिया था कि केयर टेकर दिन में कब-कब नहीं रहता है. पुलिस तकनीकी एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है.

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन नोएडा के सेक्टर 50 जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके के लोग हैरान हैं.

Related Articles

Back to top button