उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्यपाल राम नाईक का आजम पर तगड़ा पलटवार, योग्यता पर उठाए सवाल

ram-naik_landscape_1458905782अपने बयानों से राज्यपाल राम नाईक व राजभवन की भूमिका पर सवाल उठाने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां पर राज्यपाल राम नाईक ने तगड़ा पलटवार किया है।

राज्यपाल ने विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को भेजे गए अपने पत्र में आजम की योग्यता पर सवाल उठाए हैं और कहा कि उनकी भाषा विधानसभा की गरिमा, मर्यादा एवं परम्परा के अनुकूल नहीं है।

ऐसे में उनका बयान उनकी योग्यता पर प्रश्न चिन्ह के समान है कि वह इस कार्य के योग्य हैं या नहीं। राज्यपाल ने पत्र की एक कापी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी भेजे जाने की बात कहते हुए उनसे (मुख्यमंत्री से) विचार-विमर्श की बात कही।

Related Articles

Back to top button