राष्ट्रीय
राज्यसभा की कार्यवाही फिर बाधित
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन की कार्यवाही चलने देने के आग्रह के एक दिन बाद शुक्रवार को भी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादास्पद बयान को लेकर राज्यसभा में हंगामा जारी रहा। सदन की कार्यवाही शुक्रवार को जैसे ही शुरू हुई विपक्ष के सदस्य निरंजन ज्योति के निलंबन की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। उपसभापति पी. जे. कुरियन ने हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन शोरगुल जारी रहा, जिसके कारण उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।