ज्ञान भंडार

रात के अंधेरे में वह मांगती है ड्राइवरों से लिफ्ट, फिर जो करती है उस पर विश्वास नहीं होता

loot-sexyएजेंसी/ आप नेशनल हाइवे या फिर किसी अनजान रास्तों पर सफर करते हैं. इस दौरान लिफ्ट लेने या देने में यकीन रखते हैं तो सावधान हो जाइए. खासतौर पर यदि बीच सफर में कोई हसीना सड़क किनारे आपसे लिफ्ट की फरमाइश करे तो जरा बच के. क्योंकि यह हसीना अपने हुस्न का जलवा दिखाकर रास्ते पर अपना शिकार तलाशती रहती है. बस उसे इंतजार रहता है ‘लिफ्ट’ का और फिर वो कुछ ऐसा जाल बिछाती है कि आप जिंदगी भर उसे भूला नहीं सकेंगे.

हर किसी की कोशिश रहती है कि वो अपना वाहन चलाकर सुरक्षित घर पहुंच जाए. हाइवे हो या फिर कोई ओर सड़क. इस सफर के दौरान कई बार आपकी मुलाकात अंजान लोगों से हो जाती है, जिन्हें आप मानवीयता दिखाते हुए लिफ्ट ऑफर कर देते हैं. मामला यदि लड़की से जुड़ा हो तो कुछ लोगों का दिल थोड़ा ज्यादा ही पसीज जाता है. लेकिन, हम आपको बता रहे है कि लिफ्ट मांगने वाले किसी लड़की के हुस्न के बजाए उसकी जरूरत का ख्याल रखकर ही उसकी मदद करने का सोचे.

लिफ्ट मांगना तो इस महिला का बस बहाना है. वो रात के अंधेरे में सड़क किनारे अकेले नजर आती है, लेकिन आसपास उसके साथ पूरी फौज मौजूद रहती है.

यह महिला रात के अंधेरे में ट्रक या अन्य वाहनों को लिफ्ट के लिए रोकती है. वाहन के रूकते ही इस हसीना के अन्य साथी अचानक आ धमकते है और हथियारों के दम पर ड्राइवर और सवारियों को लूट लेते हैं.

हुस्न की अदाओं का जलवा दिखाकर लूट करने का यह मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है. यहां पुलिस ने एक ऐसी ही गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला और उसके पति सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला का पति गैंग का लीडर है, जो अपनी पत्नी की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था.

खंडवा के देशगांव चौकी पुलिस ने तोरनी फाटे पर लूट की योजना बनाते आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार और 61 हजार रुपए नकद बरामद किए. ये सभी आरोपी इंदौर और खरगोन के बताए जा रहे हैं. इसमें से दो आरोपी राजू और मनप्रीत इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं. गैंग अपने लीडर की बीवी के हुस्न का जलवा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था.

इस गैंग ने इंदौर और आसपास के इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दिया था, लेकिन अब तक यह पुलिस की नजर से बचते रहे हैं. पहली बार इस गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि लूट की कई वारदातों का खुलासा हो सकेगा.

 

Related Articles

Back to top button