राफेल होता तो अपने देश से ही पाकिस्तान पर वार कर सकता था भारत
लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी में कहा कि राफेल फाइटर प्लेन है जो अपनी भारत की धरती पर खड़े रह कर अपने पड़ोसी देशों में भी वार कर सकता है। यदि ये फाइटर प्लेन रहा होता तो मैं समझता हूं कि हमारी सेना के जवानों को पाकिस्तान जाने की जरूरत ना पड़ती। गौरतलब है कि मोदी सरकार राफेल सौदे में देरी को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रही है। ऐसे में राजनाथ सिंह का ये बयान उसी को लेकर देखा जा सकता है। क्योंकि, बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान ये बहस का मुद्दा बना था कि भारतीय वायुसेना के पास और सक्षम एवं अत्याधुनिक फाइटर जेट होना जरूरी है, लेकिन राफेल सौदे में देरी से एयर फोर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी एयर फोर्स के बड़े अधिकारियों को बुलाकर इस लाइन पर उनसे भी राय ली थी और सर्वोच्च अदालत ने भी इस आवश्यकता को लेकर हामी भरी थी।