ज्ञान भंडार
राम रहीम के डेरे में नॉर्थ इंडिया का पहला स्किन बैंक, ये सुविधाएं मिलेंगी


इसका उद्घाटन संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने रिबन जोड़कर किया। इस अवसर पर डेरा प्रमुख ने बताया कि मरणोपरांत छह घंटे तक स्किन डोनेट की जा सकती है और इस स्किन बैंक में उसे पांच साल तक सुरक्षित भी रखा जा सकता है। दुर्घटना में घायल, जले हुए व तेजाब पीड़ितों का इस स्किन बैंक में इलाज होगा।