उत्तराखंड

रामदेव की ‘मैगी’ लांच, कादर खान का जन्मदिन मनाते हुए खाई

ramdev-maggi-56173c5d65b6f_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी- उत्तराखंड : बहुत द‌िनों से चर्चा में रहे बाबा रामदेव के ‘पतंजलि नूडल्स’ को विजयदशमी की शाम (बृहस्पतिवार) को पतंजलि योगपीठ में लांच कर दिया गया। हालांक‌ि अभी देश में इसकी लांच‌िंग नहीं हुई है। फिल्म अभिनेता कादर खान का जन्मदिन मनाते हुए बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने न केवल स्वयं ‘पतंजलि नूडल्स’ का स्वाद लिया, अपितु अतिथियों को भी परोसी गई।

फिल्म अभिनेता कादर खान ने अपना 78वां जन्मदिन पतंजलि योगपीठ में मनाया। इस अवसर पर रामदेव ने एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया।

इस दौरान कादर खान ने कहा कि उन्हें पतंजलि आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनका जन्मदिन यज्ञ के साथ मनाया जाएगा। यज्ञ में बैठकर बहुत अच्छा लगा। आज का दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का दिन है। इस दिन भगवान राम ने राक्षसी वृत्तियों का समापन किया था।

 

कादर खान के पुत्र शाहनवाज खान ने कहा कि उनके पिता अब अपने पैरों पर थोड़ा चलने लगे हैं। पंचकर्म आदि के माध्यम से दिनोंदिन लाभ हो रहा है।

होगी देशव्यापी लांच‌िंग
‘पतंजलि नूडल्स’ राम के विजय दिवस के दिन सार्वजनिक कर दी गई है। अतिथियों को भी नूडल्स का स्वाद चखाया गया है। शीघ्र पूरे देश को यह स्वास्थ्यवर्धक नूडल्स उपलब्ध कराई जाएगी। देशव्यापी लांचिंग आने वाले दिनों में होगी। फिल्म अभिनेता कादर खान पतंजलि से पूर्ण स्वस्थ होकर जाएंगे।

Related Articles

Back to top button