![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/img_921993_1501068742_618x347.jpeg)
रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद देश के पहले नागरिक बन गए हैं. इस मौके पर हम आपको टेबल ऑफ प्रेसीडेंस के मुताबिक, अन्य पदों पर मौजूद व्यक्ति की वरीयता बता रहे हैं.
राष्ट्रपति सचिवालय की ओर जारी एक आदेश के मुताबिक, स्टेट सेरेमनी में टेबल ऑफ प्रेसीडेंस के मुताबिक ही रैंक तय किया जाता है. हालांकि, रुटीन सरकारी कार्यों के लिए टेबल ऑफ प्रेसीडेंस नहीं है.
इसके मुताबिक, दूसरे नंबर पर उपराष्ट्रपति होते हैं. इसलिए फिलहाल हामिद अंसारी इस रैंक पर हैं. लेकिन अगस्त में उपराष्ट्रपतिचुनाव खत्म होने पर एम वेंकैया नायडू या गोपालकृष्ण गांधी दूसरे नंबर के व्यक्ति हो सकते हैं.
जानें टेबल ऑफ प्रेसीडेंस के मुताबिक प्रमुख पदों की वरीयता
नंबर- 1. राष्ट्रपति
नंबर- 2. उपराष्ट्रपति
नंबर- 3. प्रधानमंत्री
नंबर- 4. गवर्नर (अपने राज्य में)
नंबर- 5. पूर्व राष्ट्रपति
नंबर- 6. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, लोकसभा स्पीकर
नंबर- 7. केंद्रीय कैबिनेट मिनिस्टर, मुख्यमंत्री (अपने राज्य में), डिप्टी चेयरमैन, प्लानिंग कमिशन, पूर्व प्रधानमंत्री, संसद में विपक्ष के नेता
नंबर- 7A. भारत रत्न हासिल करने वाले
नंबर- 8. अम्बेसडर, मुख्यमंत्री (अपने राज्य से बाहर), गवर्नर (अपने राज्य से बाहर)
नंबर- 9. सुप्रीम कोर्ट के जज
नंबर- 9A. चेयरपर्सन, यूपीएससी, चीफ इलेक्शन कमिश्नर, सीएजी
नंबर- 10. डिप्टी चेयरमैन, राज्यसभा, राज्य के उप मुख्यमंत्री, डिप्टी स्पीकर, लोकसभा, प्लानिंग कमिशन के सदस्य, केंद्र में राज्य मंत्री
टेबल में कुल 26 रैंकिंग की गई हैं. आखिरी नंबर पर भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी को रखा गया है. मेजर जनरल रैंक के अधिकारी भी इसमें शामिल हैं.
इस सूची के मुताबिक, आप अगर आम नागरिक हैं तो 27वें नंबर से आपकी संभावना शुरू होती है…