रायबरेली में खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या
रायबरेली: खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। हत्या के पीछे प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी नन्हा(45) शनिवार रात अपने खेत की रखवाली कर रहा था।रविवार को जब वह देर तक नहीं लौटा तो उसका बेटा सुखई खेत पर लगे ट्यूबवेल पर पहुंचा। वहां पिता को मरणासन्न अवस्था में देखकर सन्न रह गया। उनके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के निशान हैं। गंभीर हालत में नन्हा ने बेटे को बताया कि जयनारायण सिंह ने उसके ऊपर हमला किया है। कुछ ही देर में घायल पिता की मौत हो गई। जांच में हत्या के पीछे अवैध सम्बंध की बात सामने आई है।
मृतक के बेटे सुखई ने पुलिस को बताया कि आरोपी जयनारायण सिंह ने उसके बड़े भाई की साली ललिता से शादी की है। उनके तीन बेटे भी हैं लेकिन आरोपी अपनी पत्नी से लगातार मारपीट करता रहता है, जिससे उसकी पत्नी उसे छोड़कर हरचंदपुर कस्बे में किराए के मकान में रह रही है। इसकी देखभाल उसके पिता करते रहते हैं,इससे आरोपी नाराज़ रहता था। पुलिस ने आरोपी जयनारायण सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है,जल्द की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।