नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल (एलजी) के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर चल रही तनातनी का मुद्दा शनिवार को राष्ट्रपति के द्वार तक पहुंचा। कार्यवाहक मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति को लेकर हुए नए विवाद के बीच सीएम केजरीवाल ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। विरोध के बावजूद गेमलिन ने पद संभाला: अरविंद केजरीवाल के विरोध के बावजूद एलजी नजीब जंग ने ऊर्जा सचिव शकुंतला गेमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त किया है। गेमलिन ने भी सीएम की आपत्ति को दरकिनार करते हुए सुबह कार्यभार संभाल लिया। इससे नाराज केजरीवाल ने नियुक्ति का आदेश जारी करने वाले सचिव ऑनिंदो मजूमदार का तबादला कर दिया। एलजी ने इसे असंवैधानिक करार दिया है। भाजपा पर लगाए साजिश के आरोप: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा द्वारा तख्तापलट की साजिश करार दिया है। बता दें कि केजरीवाल सरकार गेमलिन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी उनकी नियुक्ति का विरोध कर रही थी।