टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
राष्ट्रपति के सम्मान के लिए चुनाव आयोग ले फैसला
नयी दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर बयान को संविधान पर हमला करार दिया है और चुनाव आयोग से अपील की है कि संवैधानिक निकाय होने के नाते वह देश के संविधान के संरक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए कदम उठाये। भाजपा के प्रवक्ता एवं सांसद जीवीएल नरसिंह राव ने गुरूवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत ही निचले स्तर पर जाकर चुनावी मर्यादा का उल्लंघन किया है। देश के राष्ट्रपति जो देश का सर्वोच्च पद है और वह संविधान के संरक्षक हैं, कांग्रेस ने उनको भी राजनीति के दलदल में घसीटने का प्रयास किया है।