राजनीति

राष्ट्रपति चुनाव: वोटों के गणित में मीरा से आगे राम, जानिए मौजूदा समीकरण

गुरुवार को विपक्ष ने 17 दलों के साथ बैठक के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया। वहीं एनडीए राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान पहले ही कर चुकी है। अगर सत्ता और विपक्ष के सभी दलों के वोटों पर नजर डाले तो एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद एकतरफा जीतते नजर आ रहे हैं। उनके हक में 63.1 फीसदी वोट हैं। जिसमें केवल एनडीए के 48.9 फीसदी वोट हैं, अन्य दलों के वोट जोड़कर यह आंकडा 63 फीसदी के पार पहुंच जाता है।  

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी

राष्ट्रपति चुनाव: वोटों के गणित में मीरा से आगे राम, जानिए मौजूदा समीकरणवहीं विपक्ष के वोटों पर नजर डाले तो जेडीयू के पास 1.91 फीसदी, एआईएडीएमके 5.36 फीसदी, बीजेडी 2.99 फीसदी, टीआरएस 2 फीसदी, वाईएसआरसीपी 1.53 फीसदी और आईएनएलटी 0.38 फीसदी वोट हैं। जिसमें से जेडीयू और एआईएडीएमके ने कोविंद को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। 

एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोविंद के नाम को लेकर खुश नहीं थी, लेकिन बाद में उद्धव ठाकरे ने एनडीए को समर्थन देने की बात कही। शिवसेना के पास कुल वोट का 2.34 फीसदी हिस्सा है। उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दलित वोट बैंक को साधने के लिए कोविंद का नाम आगे कर रही है। 

ये भी पढ़ें: विपक्ष ने बनाया मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, मायावती ने भी दिया समर्थन

यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के हिस्से में कितने वोट

पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार
बता दें कि राष्ट्रपति पद का चुनाव इलेक्टॉरल कॉलेज द्वारा होता है जिसके सभी सदस्यों का कुल वोट 10,98,882 है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 5,49,442 वोट की दरकरार होती है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार की झोली में कितने वोट आते हैं।

आंकड़ो पर नजर डाले तो कांग्रेस के पास कुल 1,61,478 वोट हैं। वहीं अन्य सहयोगियों में टीएमसी के 63847, राजद के 18797, एआईएमआईएम के 2094, राकापा के 15857, जदएस के 7820, झामुमो के 5116, भाकपा के 4701, आईयूएमएल के 4328, एयूडीएफ के 3632, झाविमो के 352, रालोद के 208, आरएसपी के 628, नेशनल कांफ्रेंस के 1788, फारवर्ड ब्लॉक के 302, भाकपा माले के 176 वोट है। जबकि यूपीए के घटक जदयू ने एनडीए उम्मीदवार कोविंद को समर्थन दे दिया है। जदयू के साथ-साथ माना जा रहा है कि बसपा और सपा भी कोविंद के पाले में जा सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button