अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

कश्यप ने बैडमिंटन में 32 साल बाद जीता स्वर्ण

kashyapग्लासगो। पारूपल्ली कश्यप ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ओर से 32 साल बाद बैडमिंटन एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय पुरुष शटलर बनने के साथ ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। दिल्ली खेलों के कांस्य पदकधारी कश्यप ने एक घंटे से ज्यादा देर तक चले पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के डेरेक वोंग के खिलाफ मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सांस रोकने वाले मुकाबले में 21-14, 11-21, 21-19 से सनसनीखेज जीत दर्ज की। हैदराबाद का यह 27 वर्षीय खिलाड़ी इस तरह महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण और दिवंगत सैयद मोदी की जमात में शामिल हो गया, जिन्होंने बीते समय में खिताब जीता था। पादुकोण ने 1978 कनाडा राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता था जबकि चार साल बाद मोदी ने इसमें जीत दर्ज की थी। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब हासिल किया। वह लंदन ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे और 2012 में उन्होंने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड जीता था।

Related Articles

Back to top button