मुंबई : इंतजार की घड़ियाँ खत्म हुईं. 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान आज हो गया है. इस अवार्ड फंक्शन में उत्तर प्रदेश को मोस्ट फ्रेंडली स्टेट और झारखंड को स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया है. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड नीरजा को दिया गया है. वहीं, रुस्तम फिल्म के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर चुना गया है. मराठी फिल्म ‘कासव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है.
अभी-अभी : योगी सरकार का बड़ा फरमान, हटाइए सरकारी योजनाओं से ‘समाजवादी’ ठप्पा
बड़ीखबर : रात 1 बजे योगी ने मंत्रियों को दिया आदेश, दिल्ली में मोदी-शाह की उड़ गई नींद
अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है. बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार सुरभि को मीनामिनुंगु के लिए मिला. जायरा वसीम को दंगल फिल्म में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग क्ट्रेस का अवार्ड मिला है. फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है.
टी-20 मैच खेलने से पहले ही इस प्लेयर का लगा झटका
नागेश कुकनूर की ‘धनक’ को बच्चों के लिए सबसे अच्छी फिल्म चुना गया है.
बेस्ट फिल्म: नीरजा
बेस्ट एक्टर: अक्षय कुमार
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जायरा वसीम
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट: शिवाय
सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म: पिंक
हिंदी के अलावा इन भाषाओं की फिल्मों को भी मिला अवार्ड
बेस्ट बांग्ला फिल्म: बिसोर्जन
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: रिजर्वेशन
बेस्ट मराठी फिल्म: दशक्रिय
बेस्ट गुजराती फिल्म: रॉन्ग साइड राजू
बेस्ट तमिल फिल्म: जोकर