राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शाखा लगाने की मांग की
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर को चिट्ठी लिख कर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कैम्प के भीतर शाखा लगाने की मांग की है।
आरएसएस कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर राशिद ने पत्र में लिखा कि एक गलत धारणा फैलाई गई कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एंटी मुस्लिम है, एक राष्ट्रवादी संगठन है, अगर कैम्पस में शाखा लगाई जाएगी तो छात्रों को आरएसएस क्या है, इस बारे में जानकारी होगी। यदि कैम्पस में शाखा लगाना शुरू हो गया तो एएमयू के छात्रों के बीच आरएसएस के खिलाफ फैलाए गए मिथक दूर हो जाएंगे। वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन इसका विरोध करेगा। वहीँ एएमयूएसयू का कहना है यह एक शिक्षण संस्थान है कोई राजनीतिक आखाड़ा नहीं, आरएसएस की विचारधारा देश को बांटने का काम करती है और हम उसे कैम्पस में नहीं घुसमने देंगे। ‘संघ’ का कहना है कि अल्पसंख्यक समूह में संगठन को लेकर गलत धारणाएं फैली हुई हैं, कैम्पस में शाखा लगाकर इन धारणाओं को तोड़ना लक्ष्य है।