अन्तर्राष्ट्रीय
रासायनिक हथियारों को नष्ट करने में मदद करेगा ब्रिटेन
लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन सीरिया में रसायनिक हथियारों को नष्ट किए जाने की प्रक्रिया में मदद करेगा। यह जानकारी फारेन एंड कामनवेल्थ आफिस (एफसीओ) ने शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एफसीओ ने कहा कि ब्रिटेन सीरिया के 15० टन के दो औद्योगिक-श्रेणी के रसायन को नष्ट करने के लिए राजी हुआ है। एफसीओ ने बताया कि यह रसायनिक हथियार देश के बाहर किसी व्यवसायिक केंद्र में ले जाया जाएगा और उसे नष्ट किया जाएगा। रॉयल नेवी का पोत डेनमार्क और नार्वे के जहाज को रसायनिक हथियार लाने में मदद करेगा। एफसीओ ने बताया ‘‘ब्रिटेन रसायनिक हथियार को नष्ट किए जाने से पहले इसके जलीय विश्लेषण के लिए अमेरिका को विशेष उपकरण मुहैया कराएगा।’’