फीचर्डराजनीति

राहुल के ‘खून की दलाली’ बयान पर केजरीवाल ने भी जताया ऐतराज

kejriwal-on-rahul-gandhi_2016107_125749_07_10_2016नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब पैंतरा बदल लिया है। इस मामले पर यू टर्न लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर भारतीय सेना की सराहना की।

राहुल गांधी जी ने जवानों की शहादत को “ख़ून की दलाली” बोला। ये ठीक नहीं। जवानों ने बहादुरी से surgical strikes किए। – Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2016

उन्होंने ट्वीट में कहा- ‘भारतीय सेना के जवानों ने बहादुरी से सर्जिकल स्ट्राइक अंजाम दिया।’ इसी ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान की भी आलोचना की है, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर PoK में सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए कहा था-‘पीएम सेना के जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं।’

राहुल गांधी के इस बयान पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है- ‘राहुल गांधी जी ने जवानों की शहादत को ‘ख़ून की दलाली’ बोला। ये ठीक नहीं।’

वहीं, एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है- ‘मैं राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना के जवाने के बारे में कही गई बातों की निंदा करता हैं। यह एक ऐसा विषय है, जिस पर हमें एक मत होना चाहिए।’

I strongly condemn what Rahul Gandhi said about our jawans, this is a matter in which we all need to stand united: Arvind Kejriwal pic.twitter.com/0qXYoCEPzC – ANI (@ANI_news) October 7, 2016

कांग्रेस उपाध्यक्ष को लेकर केजरीवाल ने कहा है कि राहुल गांधी को ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था। ऐसे हालात में हमें एकता बनाए रखने के साथ सेना संग खड़ा होना चाहिए।

Such words (dalali) should not have been used by Rahul Gandhi. These are the times for us unite & stand along army: Delhi CM Arvind Kejriwal — ANI (@ANI_news) October 7, 2016

गौरतलब है कि भाजपा ने जमकर आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस अंदाज में पीएम मोदी पर हमला किया है,वो निंदनीय है। सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरा देश पीएम के साथ है। लेकिन कांग्रेस को ये सब अच्छा नहीं लग रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष हताशा छिपाने के लिए सतही और निचले स्तर की बात कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button