नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों और युवाओं के मसले पर सरकार को घेरने के बाद अब मध्यम वर्ग से जुड़े मसले पर सरकार को चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने रियल एस्टेट के संशोधित विधेयक को मध्यम वर्ग के खिलाफ बताते हुए सरकार की मुहिम के खिलाफ अभियान छेड़ने का संकेत दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फ्लैट खरीदने वाले लोगों से मुलाकात के बाद सरकार पर सीधा हमला बोला। फ्लैट खरीदने वाले करीब 120 लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात करके अपनी बात उनके सामने रखी। इनके साथ संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला और दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी मौजूद थे।