रिंग सेरेमनी पर गुरदास मान और मीका के गानों पर खूब थिरके गीता और हरभजन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
जालंधर: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को मेंहदी की रस्म के बाद देर रात करीब साढ़े आठ बजे महिला संगीत का कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम हुआ इस दौरान हरभजन और गीता बसरा ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई। मंगलवार को क्लब कबाना होटल में लेडीज संगीत हुआ। इसमें भज्जी और गीता ने मिलकर गायक मीका सिंह और गुरदास मान के गीतों पर ठुमके लगाए। क्रिकेटर आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, दिनेश कार्तिक, अशोक डिंडा, पार्थिव पटेल भी लेडीज संगीत में शामिल हुए। भज्जी की शादी में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आ रहे हैं। युवराज सिंह और विराट कोहली भी शादी में शामिल होंगे। भज्जी और गीता के लेडीज संगीत के लिए क्लब कबाना में शाम पांच बजे से मेहमानों ने आना शुरू कर दिया था। दिल्ली से आए डेकोरेटर ने वेन्यू को पंजाबी थीम पर सजाया था। इसमें पुराने समय में पंजाबी मेले के दौरान जो रौनक होती थी, वही रौनक मेहमानों को देखने को मिली। खाने के जितने भी आइटम पेश किए गए सभी पंजाबी थीम से जुड़े थे। इस मौके पर गीता का पूरा परिवार वहां मौजूद रहा। डीजे की धुन पर दोनों परिवारों के सदस्यों, रिश्तेदारों और हरभजन के दोस्तों ने जमकर भांगडा किया। क्लब कबाना में हुए महिला संगीत की थीम प्योर पंजाबी थी, पार्टी को पंजाबी लुक देने के लिए वेस्पा स्कूटर भी रखा गया था।
गौरतलब है कि गीता बसरा अपनी फैमिली के साथ रविवार को ही अपनी मौसी के घर पहुंच गई थी। सोमवार दोपहर करीब बारह बजे परिवार के साथ वह क्लब कबाना पहुंची। यहां रात को कलरफुल थीम पर मेहंदी की रस्म हुई। इसमें गीता बसरा के रिश्तेदार और सहेलियां भी शामिल हुई। गीता ने पीले रंग की कुर्ती और पिंक रंग का लहंगा पहना हुआ था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खत्म करके लौटे भज्जी दोपहर बाद छोटी बारादरी अपने घर पहुंचे। फिर शाम तक आराम किया। भज्जी के घर को पूरी तरह से सजा दिया गया है। जैसे ही वह घर पहुंचे वैसे ही उनके आने से परिवार वालों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। हरभजन सिंह अपनी बहनों के साथ खूब नाचे इसके साथ डीजे की गूंज से देर रात तक भज्जी अपनी दोस्तों के साथ थिरकते रहे।