नई दिल्ली : सीआईआई के प्रेजिडेंट राकेश भारती मित्तल ने कहा कि ढांचागत सुधारों का असर अब जमीन पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कई अहम सेक्टर्स के कारोबार में सेल्स और ऑर्डर में ठोस वृद्धि दिख रही है। यह बेहतर क्षमता इस्तेमाल और निवेश अपेक्षाओं की ओर इशारा करता है। सीआईआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स, टू वीलर और ट्रैक्टर जैसे सैक्टर्स में मजबूत ग्रामी उपभोग दिख रहा है। चतुर मैक्रोइकनॉमिक मैनेजमेंट ने विकास और निवेश को प्रोत्साहित किया है। इसमें कहा गया है, ‘मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, स्वच्छ ईंधन जैसे बड़े विकास अभियानों, ग्लोबल इकॉनमी में रिकवरी और सामान्य मॉनसून की संभावना की वजह से सीआईआई 2018-19 में 7.3-7.7 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है।