रिटायरमेंट के बाद इन निवेशों से आता रहेगा पैसा, नहीं रहेगी आगे की चिंता
नौकरी के बाद हर इंसान को पैसों की ज़रूरत होती है। क्योंकि खर्च तभी हो पाएगा जब आमदनी का जरिया बना रहे। नौकरी पूरी होने के बाद हर कोई चाहता है कि उसके पास पैसे आते रहें और उसकी जिंदगी सुकून से गुजरे, आराम से गुजरे। अगर आप भी यह चाहते हैं तो बचत और निवेश के कई विकल्प हैं जिनकी मदद से आप रिटायरमेंट प्लानिंग कर सकते हैं। हम इस खबर में ऐसे ही चार विकल्पों के बारे में बता रहे हैं।
नेशनल पेंशन सिस्टम या NPS
नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश से आप आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का लाभ पा सकते हैं। इसमें 6 अलग-अलग फंड में निवेश कर सकते हैं। इसमें सालाना न्यूनतम निवेश 6,000 रुपये कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।
EPF
EPF रिटायरमेंट के लिए एक अच्छी बचत योजना है। बता दें कि वेतन में से 12 फीसद ईपीएफ में जमा होता है। इसकी ब्याज दर 8.65 फीसद है। हालांकि, वेतन पाने वाले ही इसका फायदा उठा सकते हैं।
PPF
धन की बचत के लिए PPF बेहतरीन विकल्प है। इसमें पैसा जमा करने पर ब्याज मिलता रहेगा। अगर आप डेट में निवेश करना चाहते हैं तो पीपीएफ एक बेहतरीन विकल्प है। बता दें कि इसका ब्याज टैक्स फ्री होता है। आप बैंक ऑर पोस्ट ऑफिस से पीपीएफ खोल सकते हैं।
रियल एस्टेट
रिटायरमेंट के लिए निवेश योजना में रियल एस्टेट अच्छा विकल्प है। रिटायरमेंट के बाद प्रॉपर्टी किराए पर है तो इससे एक नियमित आय मिलती रहेगी। इसमें निवेश रिटायरमेंट के पहले और रिटायरमेंट के बाद की जा सकती है