उत्तर प्रदेशफीचर्डमेरठराज्य

रिवर फ्रंट घोटाला : CBI ने मेरठ में IAS की ससुराल में मारा छापा, भाजपा विधायक के घर से 5 लाख रुपए जब्त

मेरठ।  रिवर फ्रंट डेवलपमेंट घोटाले में सीबीआई की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है। 24 घंटे से की जा रही छापेमारी में 42 ठिकानों पर अफसरों और नेताओं के घर पर दस्तावेज तलाशे जा रहे हैं। अब तक की छापेमारी में चार आईएस के रिश्तेदारों के नाम भी सामने आ रहे हैं। गोरखपुर में भाजपा विधायक राकेश बघेल के घर से सीबीआई ने दस्तावेजों के अलावा 5 लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं। विधायक इन पैसों का हिसाब नहीं दे पाए हैं।

सीनियर आईएएस की ससुराल से भी दस्तावेज बरामद

मेरठ में सीनियर आईएएस के ससुराल में रिवर फ्रंट संबंधित घोटाले की जांच की जा रही है। वैदिक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने इस रिवर फ्रंट में काम किया था। कंपनी के सीईओ हरपाल सिंह हैं। मेरठ में इसका मुख्य कार्यालय है। सीबीआई ने सीनियर आईएएस के रिश्तेदारों के घर से दस्तावेज बरामद किए हैं।

407 करोड़ रुपए गबन करने का मामला आया सामने

सीबीआई की 36 घंटे से छापेमारी जारी है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि 407 करोड रुपए के विभिन्न कार्यों में लापरवाही और घोटाले के दस्तावेज मिले हैं। सीबीआई की जांच में 16 प्रशासनिक अफसरों समेत 173 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

शिवपाल यादव के करीबी कांट्रैक्टर पुनीत से देर रात तक पूछताछ

इटावा में कांट्रैक्टर पुनीत अग्रवाल के सूने घर में सोमवार को सीबीआई ने ताला लगा दिया था। रात में पुनीत अपने परिवार के साथ जैसे ही घर पहुंचे सीबीआई ने उनकी मौजूदगी में घर में एंट्री की। देर रात तक उनसे पूछताछ की गई।

वहीं पुनीत के ड्राइवर की मानें तो पुनीत अपने परिवार के साथ पिछले 4 दिनों से हरिद्वार गया हुआ था और जब जानकारी मिली तो परिवार के साथ वापस इटावा आ गया जहां पर उनके वकील भी उनके साथ थे।

जब इस मामले पर मीडिया ने पुनीत अग्रवाल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा अभी कुछ नही बोलना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button