अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़
रूस ने तैनात की मिसाइलें, कहा जिस पर शक हो उसे उड़ा दो
रूस की वायुसेना के लड़ाकू विमान SU-24 को तुर्की की तरफ से मार गिराने के बाद दोनों देशों में तनातनी बढ़ गई है। रूस ने सीरिया के समुद्री छोर पर मिसाइलें तैनात कर दी हैं। रूस की सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है कि अगर किसी पर भी शक हो या फिर भी वह खतरा पैदा कर रहा हो तो उसे तुरंत खत्म कर दिया जाए। अपने विमान के गिराए जाने के बाद से रूस अब तुर्की के साथ अपनी सैन्य सहयोग को खत्म करने पर विचार कर रहा है।
रूस की राजधनी में इस बाबत तीन बड़े फैसले किए गए हैं। कोई भी हवाई अभियान अब फाइटर जेट जहाजों की देखरेख में चलाया जाएगा। एयर डिफेंस टीम को लाटाकिया कोस्ट पर क्रूज मिसाइल तैनात करने के लिए कहा गया है। साथ ही किसी खतरनाक और संदेह वाली चीज को उड़ा देने के लिए कहा गया है। साथ ही तुर्की के साथ सैन्य संपर्क खत्म करने का फैसला किया गया है।
रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख अधिकारी सर्गेई रूदसकोए ने कहा कि सीरिया के एयरस्पेस में तुर्की की तरफ से रूसी विमानों पर की गई बमबारी अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि रूस के SU-24 जहाज को सीरिया के क्षेत्र में मार गिराया गया। जहां विमान क्रेश हुआ वो जगह तुर्की के बॉर्डर से चार किलोमीटर दूर है।
रूदसकोए ने कहा कि रूस के युद्ध विमानों ने किसी भी प्रकार का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने यह भी दावा किया की तुर्की ने रूस के विमान में सवार पायलटों से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं किया था। रूस अब नई तैयारियों के साथ अपने एयरबेस को मजबूत करने में लग गया है। ब्लोस्टर एयर डिफेंस और सीरिया में स्थित एयरबेस को मजबूत किया जा रहा है। अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और ज्यादा मजबूत करने के लिए S-300 मिसाइलों को वहां पर तैनात किया जा रहा है।
तुर्की की तरफ से रूस का विमान मार गिराने के बाद अमेरिका ने तुर्की का साथ दिया है। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति टयईप एड्रोगन ने कहा है कि किसी को भी इस बात पर शक नहीं होना चाहिए कि हमने यह घटना न हो, इसको टालने का बहुत प्रयास किया। लेकिन हमें अपना बॉर्डर की रक्षा करने का पूरा हक मिला है।
गौरतलब है कि तुर्की की सेना के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर मंगलवार को एक लड़ाकू विमान को गिराया है। रूस के रक्षा अधिकारियों का कहना है कि गिराया गया विमान रूस का एसयू-24 है।
इसके साथ ही तुर्की और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है। रूस के राष्ट्रपति ऑफिस क्रेमलिन ने कहा गया है कि प्लेन को गिराना एक खतरनाक घटना है। रूस ने तुर्की को इस हादसे के बाद कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही अपने देश के नागरिकों से कहा है कि तुर्की जाने के लिए विमान सेवाओं को संभल कर प्रयोग करें। इस हादसे के बाद एक बार फिर से दोनों देशों के साथ-साथ वैश्विक परिदृश्य में भी तनाव फैल गया है।
हालांकि रूस ने तुर्की के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन से इंकार किया है। वहीं रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि एसयू-24 विमान उत्तरी सीरिया में क्रैश हो गया है।
तुर्की की मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक ये विमान सीरियाई क्षेत्र में गिरा था। टीवी पर प्रसारित फुटेज में दो पॉयलट विमान क्रैश होने से पहले बाहर छलांग लगाते दिख रहे थे। तुर्की के अधिकारियों का कहना था कि विमान ने चेतावनियों को नजर अंदाज किया था। प्रधानमंत्री अहमत दावूतोगलू ने विदेश मंत्रालय से नेटो, संयुक्त राष्ट्र और संबंधित देशों से परामर्श करने के लिए कहा था।
सीरिया की मानवाधिकार मॉनिटरिंग समूह ने बताया था कि यह जहाज लाटाकिया प्रोविंस के उत्तरी भाग में पहाड़ो में जाकर क्रेश हो गया। तुर्की के राष्ट्रपति टयईप एड्रोगन ने इस मामले पर अपनी सेना और प्रधानमंत्री अहमत डाव्यूतोगलु से नाटो, यूनाइटेड नेशन और संबंधित देशों से बात करने के लिए कहा था।
सीरिया की सेना के सूत्रों के मुताबिक अभी इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर इसके पीछे पूरा मामला क्या है? तुर्की के प्राइवेट चैनल हेबरतुर्क टीवी शो में दिखाया गया कि किस तरह से रूस का यह विमान नीचे गिर रहा है। यह जहाज तुर्कमेन माउंटेन के पास जाकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
हेबरटर्क टीवी चैनल के मुताबिक रूस का विमान जोकि तुर्की वायुसेना ने मार गिराया। उसकी कुछ तस्वीरें टीवी चैनल ने अपनी ट्वीटर अकाउंट से जारी की है। तस्वीरों मे आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से रूस के विमान एसयू-24 को निशाना बनाया गया।
खबरों के मुताबिक प्लेन में बैठे दोनों पायलट प्लेन पर हमला होते ही उससे कूद गए और पैराशूट के जरिए अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस हादसे में एक पायलट मारा गया है।
एक ऑनलाइन वीडियो भी सामने आ गया है। इस वीडियो में रूस के दुर्घटनाग्रस्त प्लेन हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। वीडियो में इस्लामिक स्टेट के लड़ाके पायलट के मृत शरीर के पास बैठकर अरबी भाषा, में बात करते हुए।