रूस ने दो अमरीकी राजनयिकों को निकाला
लंदन : रूस ने अमरीका के दो राजनयिकों पर ‘सीआईए एजेंट’ होने का आरोप लगाते हुए उन्हें मॉस्को से निकाल दिया है. इसके पहले पिछले महीने अमरीका ने रूसी दूतावास के दो कर्मचारियों को वॉशिंगटन छोड़ने का आदेश दिया था. अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि दो रूसी अधिकारियों को 17 जून को वॉशिंगटन छोड़ने के आदेश दिए गए थे. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मॉस्को में अमरीकी दूतावास के बाहर रूस के पुलिसकर्मी ने एक अमरीकी राजनयिक पर हमला किया था. उसके बाद ही ये कार्रवाई की गई. उसके बाद घटना से सबंधित अमरीकी राजनयिक को दूतावास के एक और कर्मचारी के साथ मॉस्को से निकाल दिया गया. रूस ने दोनों पर सीआईए एजेंट होने का आरोप लगाया है. रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रियाबकॉफ ने कहा कि अमरीकी दूतावास के कर्मचारियों को उनके राजनयिक स्तर से मेल न खाने वाली गतिविधियों की वजह से निकाला गया. बीते महीने अमरीकी अधिकारियों ने कहा था कि रूसी सुरक्षा अधिकारियों और खुफिया सेवाओं की ओर से अमरीकी राजनयिकों को परेशान करने की घटनाएं बढ़ी हैं. रूस ने इन आरोपों से इनकार किया है.