अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

रूस में बोइंग 737 हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत

An aircraft wreckage lies next to a motorway near Moscow's Vnukovo airportमास्को। रूस कजान शहर में बोइंग 737 विमान हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल के सदस्यों सहित सभी 50 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में रूस के तातरस्तान प्रांत के प्रमुख रूस्तम मिन्नीखनाव के पुत्र ईरक भी शामिल हैं।आपात मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मास्को के दोमोदेंदोवो से उड़ान भरने वाला यह विमान हवाई अड्डे पर उतरने का दूसरा प्रयास कर रहा था, लेकिन रनवे से टकरा जाने के बाद उसमें विस्फोट हो गया जिससें सभी 44 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई।प्राकृतिक खनिज तेल से समृद्ध तातारस्तान रूस के वोल्गा प्रांत का एक संघीय खंड है। रूस ने इस क्षेत्र को अपने शासन प्रणाली में गणतंत्र के रूप में मान्यता दी है। विमान की संचालक कंपनी क्षेत्रीय तातारस्तान एयरलाइन है। दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझा दी। इस घटना के बाद कजान में हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button