रूस : राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन को चुनौती देंगे नेवलनी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/nwvlyn.jpg)
मास्को : रूस के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चुनौती देने वाले एकमात्र विपक्षी नेता के रूप में अलेक्साई नेवलनी को देखा जा रहा है। नेवलनी ने मार्च में होने वाले चुनाव में खुद को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। पूरे रूस में उनके इस फैसले के समर्थन में लोग एक हो रहे हैं। चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में रूस के 20 शहरों में 41 वर्षीय वकील नेवलनी के समर्थन में हजारों लोग बैठक कर रहे हैं। वे नेवलनी को आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। जबकि चुनाव अधिकारी उन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य मानते हैं क्योंकि उन्हें आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि केवल चमत्कार ही नेवलनी को प्रत्याशी बनाने में मदद करेगा। लेकिन नेवलनी ने कहा कि वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना असंभव है।
पश्चिम में पढ़े-लिखे नेवलनी ने मौजूदा शासन को लेकर युवा पीढ़ी के गुस्से का साथ दिया। उन्होंने रूस में एक मजबूत विरोध आंदोलन खड़ा किया। कानून के मुताबिक, विधिवत प्रत्याशी बनने के लिए नेवलनी के पास हर शहर में कम से कम 500 लोगों का समर्थन होना जरूरी है। संसदीय चुनाव में गड़बड़ी के आरोप को लेकर नेवलनी ने 2011 से 2012 तक पुतिन विरोधी बड़ी रैलियां कीं। इसके बाद इस साल उन्होंने हजारों युवाओं को इकट्ठा कर विरोध प्रदर्शन चलाया। अवैध रूप से पुतिन विरोधी प्रदर्शन को लेकर इस साल तीन बार उन्हें 15 दिनों, 25 दिनों और 20 दिनों की जेल की सजा हुई।