अन्तर्राष्ट्रीय

रूस से ब्रा में छिपाकर ला रही थी 30 लाख का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने शक होने पर मॉस्को से आई एक महिला की तलाशी तो महिला के सामान से एक से ब्रा मिली, जिसमें नीचे जो इलास्टिक वाली जगह होती है, उसमें सोने के 4 तार डाले गए थे। इसके अलावा कपड़ों में सोने के 6 बार थे। इनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये के आसपास है। पुलिस के मुताबिक, यह तस्करी के मकसद से लाया गया सोना है।

महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम की जॉइंट कमिश्नर अनुभा सिन्हा ने बताया कि अधिकारियों को महिला पर शक हो गया था। उन्होंने कहा, ‘जब महिला मॉस्को से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और उसने ग्रीन चैनल क्रॉस किया तो कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ। बाद में अधिकारियों ने उसके सामान की तलाशी ली और तस्करी के लिए सोने का खुलासा हुआ।’ कस्टम अधिकारी ने बताया, ‘तलाशी लेने पर बैग में रखी ब्रा के अंदर से सोने के 4 वायर और आधा दर्जन सोने के 6 बार बरामद किए गए। सारे सोने का वजन 794 ग्राम है। छानबीन के बाद कस्टम की टीम ने आगे कार्रवाई की और कस्टम ऐक्ट के सेक्शन 110 के तहत सोने को जब्त कर लिया।’

Related Articles

Back to top button