फीचर्डराष्ट्रीय

रूसी डिफेंस सिस्टम खरीदेगा भारत, 400 KM से मिसाइल-एयरक्राफ्ट को बनाएगा निशाना

unnamed_3_1444548848स्तक टाइम्स/एजेंसी/नई दिल्ली। भारत अपने एयरस्पेस की सिक्युरिटी बढ़ाने के लिए रूस से नई जनरेशन का एस-400 ‘त्रिउम्फ’ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है। ये मिसाइल सिस्टम 400 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले दुश्मन के एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट्स, स्टील्थ प्लेन, मिसाइल और ड्रोन तक को मार गिराने की क्षमता रखता है। ऐसे 12 सिस्टम खरीदे जाने की योजना है। बता दें कि चीन ने एक साल पहले ही ऐसे छह एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने के लिए रूस के साथ 3 बिलियन डॉलर की डील की थी।
 
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में इंडियन एयरफोर्स ने इस डिफेंस सिस्टम की खरीद का प्रपोजल मिनिस्ट्री को भेजा था। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की अगुआई में डिफेंस एक्यूजिशन काउंसिल इस प्रपोजल पर काम शुरू करेगा।
 
400 किलोमीटर तक मार करती है इसकी मिसाइल
रूस की एस-400 डिफेंस सिस्टम में अगल-अलग क्षमता की 3 तरह की मिसाइलें मौजूद हैं। ये सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक मिसाइलें 120-400 किलोमीटर की रेंज में किसी भी टारगेट को आसानी से मार गिरा सकती हैं। रूसी एक्सपर्ट्स का दावा है कि एस-400 मिसाइल सिस्टम जमीन से हवा में मार कर रडार पर पकड़ न आने वाले स्टील्थ मोड के फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट्स (अमेरिकन एफ-35 फाइटर जेट) को भी मार गिरा सकता है।
 
आने वाले वक्त में कुछ ऐसी होगी हमारी आसमानी ताकत
 
आकाश मिसाइल सिस्टम
– पूरी तरह से इंडियन मेड मिसाइल सिस्टम है।
– इंडियन आर्मी के 2 रेजिमेंट और एयरफोर्स के 15 स्कवाड्रन्स को मिल चुके हैं।
– यह 25 किलोमीटर की रेंज में हमला कर सकता है।
 
स्पाइडर
– इजराइली लो लेवल क्विक रिएक्शन मिसाइल सिस्टम।
– इंडियन एयरफोर्स को फरवरी 2017 तक 4 स्पाइडर मिसाइल सिस्टम मिलेंगे।
– आर्मी के पास भी 15 किलोमीटर रेंज वाला स्पाइर मिसाइल सिस्टम होगा।
 
मीडियम रेंज मिसाइल सिस्टम
– DRDO और इजराइली एयरोस्पेस इंड्रस्ट्रीज का प्रोजेक्ट, जिसकी रेंज 75 किलोमीटर होगी।
– एयरफोर्स को साल 2016-17 तक करीब 10 हजार करोड़ कीमत के 9 सिस्टम मिलेंगे।
– नेवी की ताकत बढ़ाने के लिए 2600 करोड़ कीमत के सिस्टम दिए जाएंगे।
 
लॉन्ग रेंज एस-400 त्रिउम्फ
– न्यू जनरेशन का एंटी एयरक्राफ्ट-एंटी मिसाइल सिस्टम है। 400 किलोमीटर तक मार करेगा।
– पहले 10-12 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदेगा भारत।

Related Articles

Back to top button