रूसी बाला ने वाजपेयी की कविता सुनाकर सुषमा स्वराज का जीता दिल
गुड़गांव. हरियाणा रूस की रहने वाली एक लड़की ने विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी हिंदी की एक कविता सुनाकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल जीत लिया.
केंद्रीय हिंदी संस्थान में रविवार को हिंदी की छात्रा एवगेनिया ने धाराप्रवाह हिंदी में वाजपेयी की ‘पहचान’ कविता सुनाई. एवगेनिया को हिंदी पढ़ते हुए महज पांच महीने हुए हैं.
यह पूछे जाने पर कि आपने वाजपेयी की ही कविता क्यों चुनी? एवगेनिया ने कहा, ‘मुझे केंद्रीय हिंदी संस्थान की मेरी अध्यापिका ने यह सुझाव दिया था.’
एवगेनिया के काव्य पाठ के तरीके से प्रभावित हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ‘रूस की लड़की एवगेनिया ने महज पांच माह के हिंदी ज्ञान के बूते अटलजी की कविता को बिना किसी गलती के सुना डाला. केवल उच्चारण व शैली ही नहीं बल्कि उसके शब्दों की अदायगी व स्वर भी एकदम दुरुस्त थे.’
रूस के साइबेरिया की रहने वाली एवगेनिया को आध्यात्मिक गुरु रवि शंकर से हिंदी सीखने की प्रेरणा मिली.
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने गुरु श्री श्री रवि शंकर से प्रभावित हुई हूं. मैं 2010 में आर्ट ऑफ लिविंग से परिचित हुई और उसके बाद रूस में अध्यापिका बन गई. मैं अब हिंदी बोल और लिख सकती हूं.’