रेखा की जिंदगी से जुड़े ये कड़वे सच जानकर, चकरा जायेगा आपका भी सिर
रेखा बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस जिन्हें उसकी पहली फिल्म के एक्टर ने नमूनी, काली, मोटी और भद्दी कह डाला था। रेखा जिनके पिता जेमिनी गणेशन दक्षिण के सुपरस्टार थे, लेकिन कभी अपनाया नहीं। उम्र भर जिसे नाजायज़ कहा गया। वो रेखा जो एक समय वज़न कम करने के लिए पूरा-पूरा दिन बादाम दूध पर निकाल देती थीं।
ज़ाहिर सी बात है, रेखा बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस हैं तो उनके बारे में तरे- तरे की बातें होना तो आम है। रेखा के बारे में कई बातें ऐसी हैं जो एक समय पर शुरू हुईं और चूंकि उनकी सफाई देने वाला कोई नहीं था, वो वहीं अटक कर रह गईं।
सुनने में भले अजीब लगे लेकिन इस तरह की बातें अक्सर लोग करते हुए सुनाई देते हैं कि रेखा जिससे भी शादी करें वह मर जाता है। ये खबर भी सामने आई थी की रेखा की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ हुई थी। मुकेश को बॉलीवुड का चाव था जिसलिये उन्होंने रेखा से शादी की लेकिन यह शादी चली नहीं। मुकेश ने आत्महत्या कर ली. अपने नोट में लिख छोड़ा कि उनकी आत्महत्या की ज़िम्मेदारी किसी की नहीं है।
दबी-दबी आवाज़ में ऐसी अफवाह उठी थी कि प्यार से विनोद मेहरा को विन-विन बुलाने वाली रेखा ने चुपके चुपके उनसे शादी कर ली थी। जब वो विनोद के घर पहुंचे तो विनोद की मां ने दरवाज़े से ही उनको वापस कर दिया। कई बार लोग कहते हैं कि विनोद मेहरा के दरवाज़े से रेखा को भागना पड़ा था क्योंकि उनकी मां हाथ में चप्पल लिए रेखा के पीछे थीं लेकिन जब इस बारे में रेखा से पूछा तो उनका जवाब था ‘ऐसा कुछ भी नहीं हुआ’
इन सब अफवाहों के बीच यह भी कहा गया कि वो बहुत बड़ी डीवा हैं। उनके नखरे बहुत हैं लेकिन एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा कि डीवा की डेफिनिशन में वो कहीं फिट नहीं होतीं। वही एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा कि अपने घर के काम उनको करना बहुत पसंद है। अपने बर्तन खुद धोकर और पोंछ कर पॉलिश करके रखना उन्हें अच्छा लगता है। यही नहीं, ज़रूरत पड़ने पर वह खुद ही अपने AC की सफाई और सर्विसिंग भी कर सकती हैं। साथ ही साथ रेखा को अपने बंगले से सूर्योदय और सूर्यास्त देखना बहुत पसंद है।