शाओमी का रेडमी 4 आज एक बार फिर से सेल के लिए है। इस फोन की यह चौथी सेल है। कंपनी के दावे के मुताबिक 23 मई को लगी पहली सेल में इस फोन के 25 लाख यूनिट्स बिके थे। शाओमी रेडमी 4 की सेल आज दोपहर 12 बजे अमेजॉन और एमआई.कॉम पर होगी।
रेडमी 4 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
रेडमी 4 की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसमें 6,999 रुपये की बजट में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा जो कि इससे पहले लॉन्च हुए रेडमी 4ए में नहीं था। रेडमी 4ए की कीमत 5,999 रुपये है। रेडमी 4 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज/ 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज/ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है। फोन की कीमत क्रमशः /6,999 रुपये/8,999 रुपये/10,999 रुपये है। बता दें कि आज की सेल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की सेल नहीं होगी।
रेडमी 4 के साथ मिलने वाले ऑफर
फोन के साथ अगर आप कवर भी खरीदते हैं तो यह आपको 499 रुपये की जगह 349 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा शाओमी का हेडफोन 599 रुपये में, यस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का फ्लैट कैशबैक, गोआईबीबो पर फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट, वोडाफोन की ओर से 5 महीने तक 45 जीबी डाटा फ्री, और किंडल ऐप डाउनलोड करके साइन करने पर किंडल बुक्स खरीदने के लिए 200 रुपये का प्रमोशनल क्रेडिट मिलेगा।