रेत माफिया ने की पुलिस अफसर को कुचलने की कोशिश
मुरैना । मध्य प्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं और वे सरकारी मशीनरी को भी सबक सिखाने से पीछे नहीं है। मुरैना जिले में रेत माफिया ने ट्रैक्टर से नगर निरीक्षक की जीप को टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सबलगढ थाना क्षेत्र में चंबल नदी से रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक टैक्टर को नगर निरीक्षक अशोक घनघोरिया ने कुलौली-हीरापुर मार्ग पर रोकने की कोशिश की तो चालक ने टैक्टर से उनकी बुलैरो जीप को टक्कर मार दी। घनघोरिया को कोई चोट नहीं लगी है। उसके बाद टैक्टर चालक वाहन को लेकर आगे भाग खड़ा हुआ। ट्रैक्टर को बाद में आगे जाकर पकड़ लिया गया मगर चालक फरार है। सबलगढ थाने से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर से मारी गई टक्कर से घनघोरिया की जीप को नुकसान हुआ है मगर उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। बाद में पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक सोबरन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि मुरैना जिले में ही भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार को भी एक टैक्टर से माफिया ने कुचलकर मार दिया था। इस घटना ने माफिया के कारनामों का खुलासा कर दिया था मगर हालात आज भी नहीं सुधरे हैं।