राज्य
रेलवे के 18000 कर्मचारियों-अफसरों की सैलरी पर संकट
कर्मचारियों का टीडीएस जमा नहीं करना रेलवे को महंगा पड़ा। नोटिस के बाद भी अमल नहीं करने पर आयकर विभाग ने रेलवे का खाता सीज कर दिया है। वर्ष 2007-08 से से अब तक टीडीएस के करीब चौंतीस करोड़ रुपये बकाया हैं।
इस कार्रवाई से अट्ठारह हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की मार्च की सैलरी पर संकट खड़ा हो सकता है। वहीं रेलवे ने टीडीएस जमा नहीं करने वजह दो हजार कर्मचारियों का पेन कार्ड नहीं होना बताई है।
रेलवे कर्मचारियों का हर महीने टीडीएस कटता है, जिसे आयकर विभाग में जमा किया जाता है। लेकिन 2007-08 से करीब दो हजार कर्मचारियों का टीडीएस जमा नहीं किया गया। टीडीएस की ये रकम करीब चौंतीस करोड़ है।