रेलवे टेंडर घोटाला : पटना के ईडी कार्यालय पहुंची राबड़ी
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना में ईडी के कार्यालय में पहुंच गई हैं। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी पहुंची हैं। ईडी के अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले राबड़ी देवी ने ईडी के कई नोटिसों को लगातार नजर अंदाज किया है। ईडी ने रेलवे होटल आवंटन घोटाले और बेनामी संपत्ति के मामले के चलते राबड़ी देवी पर शिकंजा कसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ईडी ने राबड़ी देवी को लगातार आठ समन भेजे जिसके बावजूद वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई। राबड़ी देवी ने ईडी को चेतावनी दी थी कि वह पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं आएंगी। समन भेजने के बाद भी राबड़ी देवी द्वारा पूछताछ के लिए ना आने पर ईडी ने उनसे पटना में पूछताछ करने का फैसला लिया। इसी दौरान शनिवार को ईडी के अधिकारियों द्वारा पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है।