करिअर
रेलवे ने निकाली 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
![रेलवे ने निकाली 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/job_1024_1511664281_618x347.jpeg)
भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही 62,907 पदों के लिए एक और भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने जा रही है। हाल ही में रेलवे ने सहायक लोको पायलट और टेकनीशियन भर्ती 2018 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक बार फिर रेलवे बंपर भर्ती करने जा रही है। आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसे करें आवेदन।![रेलवे ने निकाली 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/job_1024_1511664281_618x347.jpeg)
![रेलवे ने निकाली 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/job_1024_1511664281_618x347.jpeg)
अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका है। रेलवे इस साल सबसे अधिक भर्ती करने वाला है। जो उम्मीदवार रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं वह ग्रुप डी के लिए होने वाली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 फरवरी 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 मार्च 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 05 मार्च 2018
परीक्षा की तिथि- अप्रैल/मई 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 मार्च 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 05 मार्च 2018
परीक्षा की तिथि- अप्रैल/मई 2018
कुल पद- 62,907
पद नाम- ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV (ट्रैकमैन), गेटमैन, प्वॉइंट्समैन, हेल्पर, पोर्टर
वेतन- 18,000/- रूपए
आयु सीमा- 18 वर्ष से 31 वर्ष के बीच
आधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in
पद नाम- ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV (ट्रैकमैन), गेटमैन, प्वॉइंट्समैन, हेल्पर, पोर्टर
वेतन- 18,000/- रूपए
आयु सीमा- 18 वर्ष से 31 वर्ष के बीच
आधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in
आवेदन शुल्क
अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्लूडी/महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपए
अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्लूडी/महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपए
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2018 परिणाम
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2018 परीक्षा के लिए परिणाम बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा।