राज्यराष्ट्रीय

रेलवे ने दी खुशखबरी, आज से शुरु हो रहीं ये सारी ट्रेनें, कन्फर्म टिकट पर ही सफर कर सकेंगे

भोपाल। अनलॉक के बाद रेलवे ने बंद की गईं ट्रेनों को शुरू करने का नया टाइम टेबल एवं संशोधन जारी किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के हॉल्ट भी बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट से ही यात्रा की अनुमति होगी। बता दें कि रेलवे ने कई ट्रेनों के शे्डयूल में भी चेंज किया है और हॉल्ट भी बढ़ाए हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट….

– 04116 प्रयागराज – डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल 11 जुलाई से एवं 04115 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस स्पेशल 12 जुलाई से रोज चलेगी।

– 01820/19 ललितपुर बीना एक्स. स्पेशल 30 जून से शुरु हो चुकी है।

– 01221/22 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल रोज चलेगी ।

– 01057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल की भोपाल मंडल के खिरकिया, मंडीदीप, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा एवं मंडी बामोरा स्टेशनों के समय में संशोधन कर बुदनी स्टेशन पर एक मिनट का हाल्ट दिया गया है।

– 01057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल प्रारंभिक स्टेशन से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3.08 बजे हबीबगंज, यहां से 3.10 बजे प्रस्थान कर 3.30 बजे भोपाल पहुंचेगी।

महामना एक्सप्रेस और मेमू स्पेशल फिर चलेंगी

रेल द्वारा 01163/01164 भोपाल-खजुराहो-महामना एक्सप्रेस और 06631/06632 भोपाल बीना मेमू स्पेशल की शुरुआत दो जुलाई से की रही है। 2 जुलाई से महामना एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर 12:55 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन खजुराहो स्टेशन से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और रात 11:00 बजे भोपाल आएगी। 2 जुलाई से ही 06631 मेमू स्पेशल भोपाल स्टेशन से सुबह 7:15 बजे रवाना होकर 10:40 बजे बीना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन बीना से शाम 5:40 बजे चलकर रात 8:50 बजे भोपाल आएगी।

हबीबगंज- पुणे साप्ताहिक स्पेशल 3 जुलाई से चलेगी

वहीं 02152 हबीबगंज- पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से फिर शुरू होगी। जबकि 02151 पुणे-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल की शुरुआत 4 जुलाई से की जाएगी। ट्रेन के हाल्ट और शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 16 कोच की इस ट्रेन में 14 कोच एसी 3 श्रेणी के रहेंगे।

Related Articles

Back to top button