लखनऊ : दो मंजिला इमारत में चल रहे स्पाइस केव्स होटल में सोमवार को अचानक अफरातफरी मच गई। जब होटल में लगे एग्जॉस्ट फैन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं निकलता देख होटल में आननफानन में होटल में मौजूद लोगों का बाहर निकाला गया। भीड़-भाड़ वाले इलाके में होटल बना हुआ है। हालांकि मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची और होटल के अंदर आग के पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया गया। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि बिना एनओसी के होटल चल रहा था। उसकी छत पर 25 कमर्शियल सिलिंडर भरे रखे हैं। मामला गोमती नगर में विवेक खंड के पत्रकारपुरम स्थित 4/293 स्पाइस केव्स रेस्टोरेंट का है। होटल के मालिक अरुण गवरी निवासी इंदिरा नगर व दूसरे पार्टनर निखिल ने बताया कि शार्ट सर्किट होने की वजह से एग्जॉस्ट फैन में आग लग गयी थी। होटल के मैनेजर रितेश ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। होटल बिल्डिंग के प्रथम तल पर है। मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग के होटल के अंदर पहुंचने से पहले ही काबू में कर लिया गया। होटल में करीब 25 कर्मचारियों का स्टाफ है। गनीमत रही कि किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है। वहीं, बिल्डिंग के दूसरे तल पर कोचिंग है। कोचिंग के मालिक शशांक सोमनसी ने बताया कि आग की वजह से धुआं दिखाई दिया। इसके चलते 11 से 2 बजे की करीब 15 एमबीए इंग्लिश के छात्रों की कोचिंग भी कैंसिल कर दी।